गुजरात भाजपा में कलह
नाखुश उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से मिले नरोत्तम, हार्दिक बोले-छोड़ें भाजपा;
अहमदाबाद। गुजरात में भाजपा ने सरकार बना ली है। लेकिन सत्ता पर काबिज होने के साथ ही अंदरूनी कलह बाहर आने लगी है। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल मनमाफिक विभाग न मिलने से नाखुश हैं। इतना ही नहीं वह अपने इस्तीफे की धमकी भी दे चुके हैं। इस बीच गुजरात भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम पटेल भी उनके समर्थन में उतर आए हैं। नरोत्तम पटेल ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को नितिन पटेल की मांगों पर विचार करना चाहिए। नरोत्तम पटेल ने अहमदाबाद में कहा कि नितिन भाई पटेल गुजरात के उपमुख्यमंत्री और योग्य नेता हैं।
पार्टी नेतृत्व को उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नितिन भाई पटेल गुजरात के उप मुख्यमंत्री हैं और बहुत योग्य नेता हैं। मैं उनसे यहां मुलाकात करने आया था, क्योंकि वह उनके मनमुताबिक विभाग न मिलने से नाखुश हैं। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री पटेल महत्वपूर्ण वित्त, शहरी विकास और पेट्रोरसायन विभाग छीने जाने से पार्टी से नाराज चल रहे हैं।
नितिन पटेल के इस्तीफे वाले बयान पर नरोत्तम की सफाई
नरोत्तम पटेल ने साफ किया कि नितिन पटेल ने इस्तीफा देने जैसी कोई बात नहीं कही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की ओर से विभागों के आवंटन में गलती हुई है। इस लिए पार्टी नेतृत्व को नितिन पटेल की मांगों पर विचार करना चाहिए और गलती का सुधार होना चाहिए। नितिन भाई ने इस्तीफे के बारे में कुछ भी नहीं कहा। मैं जानता हूं कि वह नाखुश हैं।
पर्टी से नाराजा नितिन ने नहीं संभाला कार्यभार
उपमुख्यमंत्री और कद्दावर पाटीदार नेता नितिन पटेल ने नाराजगी के बीच अपनी लंबी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बात पार्टी आलाकमान के सामने रख दी है और उम्मीद है कि उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाएगा। पटेल, जिन्होंने दो दिन पहले विभागों के आबंटन में वित्त और नगर विकास विभाग नहीं मिलने के कारण अब तक अपना कार्यभार नहीं संभाला है।
नितिन पटेल कांग्रेस में शामिल हो जाएं : हार्दिक
पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि गुजरात सरकार में महत्वपूर्ण विभाग न दिए जाने से नाराज उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को चाहिए कि वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएं। हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में कहा कि अगर वह (नितिन पटेल) और अन्य 10 विधायक पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल होते हैं तो मैं और मेरे समर्थक पार्टी में नितिन पटेल का स्वागत करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा वर्षों तक पार्टी के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले नितिन पटेल जैसे वरिष्ठ नेता का ध्यान नहीं रख सकती, तो नितिन पटेल को पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए।