विकलांग शेख को मिली ट्रायसायकल

 जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत ग्राम कोकोभाटा निवासी  शेख जलील को 80 प्रतिशत विकलांगता के चलते शासन योजना के अंर्तगत ट्रायसायकल भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री  प्रेमशंकर पटेल द्वारा जनपद पंचायत परिसर;

Update: 2017-11-13 15:01 GMT

पिथौरा। जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत ग्राम कोकोभाटा निवासी  शेख जलील को 80 प्रतिशत विकलांगता के चलते शासन योजना के अंर्तगत ट्रायसायकल भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री  प्रेमशंकर पटेल द्वारा जनपद पंचायत परिसर में प्रदान किया गया ।

ज्ञात हो कि 10 नवम्बर को ग्राम पंचायत कोकोभाटा के कार्यक्रम के दौरान उक्त व्यक्ति ने बसना विधानसभा विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी से ट्रायसायकल की मांग की थी जिस पर त्वरित माँग की पूर्ति विधायक द्वारा की गई थी ।

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल , सादराम पटेल ,  कोकोभाटा सरपंच झनकराम पटेल , अजय खरे , एबीवीपी अध्यक्ष प्रियांशु दीक्षित , सरपंच प्रीतम साहू , प्रदीप पटेल , प्रतीक बोस , अभिनव शुक्ला सहित जनपद के सीईओ सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्तिथ थे ।


 

Tags:    

Similar News