घरों का गंदा पानी गली में, राहगीर परेशान
पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नही होने से पूरा गली इन दिनों में पानी से भरा हुआ है.....;
तखतपुर। पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नही होने से पूरा गली इन दिनों में पानी से भरा हुआ है यह हाल भीषण गर्मी में है तो बरसात में यहां की स्थिति क्या होगी कल्पना से परे है।
पंचायतों के द्वारा लोगों की मूलभूत सुविधा जिसमें सड़क पानी, बिजली, चिकित्सा एवं शिक्षा यह शामिल है जिन्हें उपलब्ध कराए वहीं लोगों को स्वच्छ वातावरण भी मिले इसके लिए कारगर कदम उठाए परंतु ग्राम पंचायत दैजा के सरपंच को इन सभी कोई लेना देना नही है तभी शायद गांव में इन दिनों पूरा कीचड़ ही कीचड़ पसरा हुआ है लोगों के घरों से निकलने वाला पानी गलियों में बह रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है वहीं कई बिमारीयों को भी यह दावत दे रहा है।
भीषण गर्मी में पूरे गलियों में कीचड़ युक्त पानी भरा हुआ है जिससे मच्छरा का ही राज यहां पर है और ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है ग्रामीण पंचायत को कहकहकर थक गए है कि पानी के निकासी के लिए नाली बनवाया जा परंतु इस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है गर्मी में लोग जैसे तैसे चला ले रहे है यदि यहीं हाल बरसात में रहा तो यह गांव नाले का स्वरूप ले लेगा जिससे लोगों को जहां गंभीर बीमारियों से सामना करना पड़ेगा वहीं लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ेगी।
स्वच्छता अभियान की उड़ी धज्जियां
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहे है वहीं प्रदेश सरकार भी इस पर विशेष जोर दे रही है लेकिन दैजा पंचायत को इन सभी कार्यक्रमों से कोई मतलब नही है। सरपंच आंख मुंदकर अपना काम कर रहे है न तो यहां शौचालय निर्माण पर ध्यान दिया जा रहा है और न ही स्वच्छता पर ध्यान दिया जा रहा है ।
चारों तरफ गांव के गलियों में कचरा पसरा हुआ है।