विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर जिले की तमाम सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने के निर्देश दिए;

Update: 2018-09-11 16:43 GMT

मेरठ। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर जिले की तमाम सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने के निर्देश दिए है। साथ ही राशन, स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने की हिदायत की है। ताकि नागरिकों को समस्याओं से दो-चार न होना पड़े। 

सोमवार को बचत भवन में जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा की। यहां बैठक में अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ही अपने-अपने विभागों में व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए कहा गया है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व में हुए पौधारोपण के कार्य का जिन विभागों द्वारा अभी तक जियो टैगिंग कार्य पूरा नहीं किया गया है वह प्रत्येक दशा में चार दिन के अन्दर इसे पूर्ण कर रिपोर्ट भेजे। वहीं बिजली विभाग को निर्धारित समय अवधि के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है।

बैठक में सीडीओ आर्यका अखौरी, डीएफओ अदिति शर्मा, सीएमओ डा. राजकुमार, सचिव एमडीए राजकुमार, पीओ भानू प्रताप सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मïचारी दूबे, बीएसए सतेन्द्र कुमार, अजया चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News