दिल्ली हाट आईएनए में 'राखी उत्सव’ के साथ खानपान के चटखारे

राजधानी में तीज और रक्षाबंधन पर बाजार गुलजार होते हैं तो वहीं दिल्ली पर्यटन द्वारा आयोजित दिल्ली हाट आईएनए में चार दिवसीय राखी उत्सव का आयोजन भी अनूठा है;

Update: 2017-08-04 00:41 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में तीज और रक्षाबंधन पर बाजार गुलजार होते हैं तो वहीं दिल्ली पर्यटन द्वारा आयोजित दिल्ली हाट आईएनए में चार दिवसीय राखी उत्सव का आयोजन भी अनूठा है। दिल्ली हाट आईएनए में छोटे भारत के स्वरूप में प्रसिद्ध है जहां पर अनेक राज्यों से आए हुनरमंद कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करते हैंं। यहां पर विभिन्न राज्यों के जायकों का आनन्द भी एक ही छत के नीचे लिया जा सकता है। तीज उत्सव के बाद दिल्ली हाट आईएनए में राखी उत्सव की पूरी तैयारी हैं जहां पर एक बाजार के रूप में विभिन्न आकारों, रंगों और प्रकार की बनी राखियों को प्रस्तुत किया जाता है।

उत्सव के मुख्य आकर्षण में साहित्य कला परिषद् द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होती है तो वहीं स्पेशल राखी स्टॉल, 25 राज्यों के व्यंजन व शनिवार, रविवार को जादू का शो दिल्लीवासियों को आकषित करेगा। सिक्किम सरकार द्वारा 5 अगस्त 2017 को सांस्कृतिक और फूड फेस्टिवल का आयोजन ''एक भारत सहस्त्र भारत’’के अंतर्गत होगा और गजल संध्या में 5 अगस्त को मधुरमिता बोस द्वारा प्रस्तुति हनेगी। इसके साथ ही मेहंदी, चूड़ी, घर के साज सज्जा का सामान, हस्तशिल्प और हस्तकरघा के उत्पादन भी दिल्ली हाट के चाहने वालों को बुलाते हैं।

 

Tags:    

Similar News