दिनकर गुप्ता बने पंजाब के नए पुलिस महानिदेशक

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता को आज पंजाब पुलिस का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया;

Update: 2019-02-07 16:49 GMT

चंडीगढ़। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता को आज पंजाब पुलिस का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के अधिकारी गुप्ता सुरेश अरोड़ा की जगह लेंगे। उनकी नियुक्ति को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा मंजूरी दे दी गई है। अरोड़ा पिछले साल 30 सितंबर को सेवानिवृत हुए थे लेकिन उनके कार्यकाल में विस्तार कर दिया गया था। 

गुप्ता उन तीन अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ हैं, जिनके नाम इस शीर्ष पद के लिए संघ लोक सेवा आयोग की सूची में थे। तीनों अधिकारी एक ही बैच के हैं। 

Tags:    

Similar News