नर्मदा नदी पर परिक्रमा पथ बनाने की सरकार से करुंगा मांग : दिग्विजय

नर्मदा नदी की पैदल परिक्रमा कर रहे कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वे केंद्र और राज्य सरकार से नर्मदा परिक्रमा के लिए पथ का निर्माण कराने की मांग करेंगे;

Update: 2017-10-05 11:26 GMT

नरसिंहपुर।  इन दिनों मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी की पैदल परिक्रमा कर रहे कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वे केंद्र और राज्य सरकार से नर्मदा परिक्रमा के लिए पथ का निर्माण कराने की मांग करेंगे। 

सिंह ने अाज अपनी पैदल यात्रा के अनुभव को बताते हुए कहा कि देश में नर्मदा नदी ही ऐसी है, जिसकी परिक्रमा की जाती है। परिक्रमा का रास्ता पूरी तरह उबड-खाबड है। हजारों भक्त नदी की परिक्रमा करते हैं, इसलिए वे केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग करेंगे कि परिक्रमा के लिए पथ का निर्माण कराया जाए। 

उन्होंने कहा कि वह पडाव स्थल पर नर्मदा पुराण का अध्ययन करके मां के हर तट के महत्व को समझकर स्तुति कर रहे हैं।  सिंह ने आज खैरेटीघाट से छठवें दिन की यात्रा शुरु की। 

Full View 

Tags:    

Similar News