शिक्षकों ने खुद के खर्चे से बनाया डिजिटल क्लास रूम
मालखरौदा ब्लाक के शास. हाईस्कूल मंद्रागोढ़ी में आज 24 जुलाई सोमवार को डिजिटल क्लास रूम की शुरूआत की गई;
मालखरौदा। मालखरौदा ब्लाक के हाईस्कूल मंद्रागोढ़ी में आज 24 जुलाई सोमवार को डिजिटल क्लास रूम की शुरूआत की गई। मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षाधिकारी बी.एक्का ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। डिटिजल क्लास के इस अभिनव पहल के तहत अब कक्षा 9 वीं व 10 वीं के बच्चे प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई कर स्मार्ट बनेंगे।
इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी बी.एक्का ने इस अभिनव पहल की शुरुआत के लिए शाला के सभी शिक्षकों सहित शाला प्रबंधन समिति व बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि स्मार्ट क्लास की शुरुआत होना कई मायनों में बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए लाभदायक साबित होगा। अब जरुरत है इसे नियमित रूप से संचालित करने की।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित नवाचारी शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी जिन्होंने जिले का पहला डिजिटल क्लास रूम खुद के संसाधन से नवागढ़ ब्लाक में स्थापित किया है, अपने संबोधन में कहा कि अब सरकारी स्कूल के बच्चे डिजिटल क्लास के जरिए प्रोजेक्टर के माध्यम से नित नई जानकारियों को प्राप्त करेंगे और उनमें जिज्ञासा का भाव पैदा होगा।
श्री सूर्यवंशी ने अपने द्वारा तैयार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से डिजिटल क्लास रूम की गतिविधियों का प्रदर्शन किया। उन्होंने आसान व सरल तरीके से गतिविधि आधारित पढ़ाई के तरीके बताये जिसे देखकर विद्यार्थी व शिक्षक अत्यंत प्रसन्न हुए। श्री सूर्यवंशी ने बताया कि स्टडी मटेरियल के लिए इंटरनेट, यू ट्यूब से आवश्यकतानुसार मदद ली जा सकती है, इसके अलावा स्थानीय स्तर गतिविधि आधारित आडियो विडियो तैयार करनी होगी। वर्तमान में यहां 9 वीं व 10 वीं में कुल 72 विद्यार्थी दर्ज जिनमें 48 बालिका है जो अब परंपरागत तरीके से हटकर इंटरनेट व प्रोजेक्टर के माध्यम से डिजिटल तकनीक से पढ़ाई करेंगे।
इंटरनेट व प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई होने पर विद्यालय में बच्चों की दैनिक उपस्थिति बढ़ेगी और विद्यार्थी मन लगाकर अध्ययन अध्यापन करेंगे।
कार्यक्रम में बीईओ बी.एक्का, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामप्रसाद यादव, उपाध्यक्ष श्रीमती गनेशी बाई, गंगाराम यादव, श्रीमती राजकुमारी कुर्रे उपसरपंच, अजय सेन गुप्ता, संतोष कुर्रे, तेजलाल भारद्वाज, बोधराम यादव, कपूरचंद यादव, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती निर्मला कोमल लहरे, सुखीलाल केंवट, यशोदा प्रसाद जायसवाल, व्याख्याता पंचायत श्रीमती वंदना जायसवाल, रूपराम पटेल, श्रीमती डोलकुमारी देवांगन, टिकेश्वर प्रसाद साहू, दिनेश कुमार देवांगन, संकुल प्रभारी मोहंदीकला राधेश्याम राठौर, योगेश चंद्रा, बुद्धेश्वर गबेल, रोहित साहू, जीवन लाल पटेल, संगीता राठौर, हेमलता राठौर, रोहिणी चंद्रा, तनुजा चंद्रा, तरूण कुमार कुर्रे, प्रधान पाठक कन्हैयालाल मरावी नवागढ़ समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं बच्चे मौजूद थे।