पुलिस विभाग की छवि सुधार के लिए डीआईजी ने दिखाई सख्ती

डीआईजी लव कुमार ने दो एसएचओ और तीन एसओ का तबादला कर दिया, जिसमें ईकोटेक-तीन कोतवाली इंचार्ज के.के. राणा का नाम भी शामिल है;

Update: 2018-02-20 15:43 GMT

ग्रेटर नोएडा।  डीआईजी लव कुमार ने दो एसएचओ और तीन एसओ का तबादला कर दिया, जिसमें ईकोटेक-तीन कोतवाली इंचार्ज के.के. राणा का नाम भी शामिल है। ईकोटेक-तीन कोतवाली के कुलेसरा पुलिस चौकी में शनिवार को छह साल की एक मासूम बच्ची के साथ रेप के प्रयास का मामला सामने आया था। आरोपी चौकी पर तैनात सिपाही नरेंद्र सिंह पर लगा था।

डीआईजी ने रविवार दोपहर में सिपाही को बर्खास्त कर दिया, जबकि कुलेसरा चौकी इंचार्ज हरवीर सिंह चाहर को लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई के बाद ईकोटेक-ती कोतवाली के एसओ के.के. राणा पर भी तलवार लटक गई थी। पुलिस सूत्रों की माने तो डीआईजी ने थाना इंचार्जों के साथ बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने देर शाम के.के. राणा का तबादला करते हुए क्राइम ब्रांच में भेज दिया।

उनके स्थान पर फेस-दो के एसओ शावेज खान को ईकोटेक-तीन की जि मेदारी सौंपी है। जबकि क्राइम ब्रांच से एसएचओ मिथलेश उपाध्याय को फेस-दो भेजा गया है। जब डीआईजी ने आदेश जारी किया, उस दौरान राजेश शर्मा एक शादी कार्यक्रम में थे। उनका कहना है कि उन्हें अपनी गलती का पता ही नहीं हैं कि क्या ऐसी गलती हुई, जिसके चलते उन्हें लाइन हाजिर किया गया। लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजेश शर्मा को लाइन हाजिर करने के पीछे कोई ठोस वजह रही होगी। राजेश शर्मा के स्थान पर क्राइम ब्रांच से राम भवन सिंह को इंचार्ज बनाया गया है। डीआईजी की स त कार्रवाई से पुलिस अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

मुकीम काला के नाम पर भाजपा नेता से फिर मांगी रंगदारी

 भाजपा नेता ने रंगदारी के मामले में पुलिस से शिकायत की है, उसके बावजूद आरोपी ने एक बार फिर न केवल रंगदारी की फोन ही नहीं बल्कि शाम छह बजे तक रुपयों का बंदोबस्त नहीं होने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। मामले की शिकायत एक बार फिर डीआईजी-एसएसपी लवकुमार से की गई है। कासना कोतवाली क्षेत्र के सोसायटी में रहने वाले भाजपा नेता लगभग छह दिन से शातिर मुकीम काला के नाम से रंगदारी मांगने की कॉल मिल रही हैं। कॉल करने वालों की मोबाइल लोकेशन मुकीम काला के नेटवर्क वाले क्षेत्र हरियाणा व वेस्ट यूपी में मिलने से पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है।

डीआईजी-एसएसपी लवकुमार ने चार विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की गिर तारी के निर्देश दिए हैं। टीम के काम पर भी आलाधिकारी नजर रखे हुए हैं। इसके बावजूद खुद को मुकीम काला गैंग का सदस्य बताने वाले आरोपी बेखौफ भाजपा नेता को कॉल कर रंगदारी न देने पर धमकी दे रहे हैं। सोमवार शाम पांच बजे के लगभग भी भाजपा नेता के मोबाइल पर कॉल आई और आरोपी ने शाम छह बजे तक रुपयों का बंदोबस्त  होने पर धमकी दी है। इसके चलते भाजपा नेता ने एक बार फिर डीआईजी लवकुमार से मामले की शिकायत की है। भाजपा नेता ने बताया कि आरोपी की भाषा हरियाणा क्षेत्र की लग रही है। 

गिरफ्तारी के लिए चार टीमें काम कर रही हैं, आरोपियों की लोकेशन पता लगाकर टीम गिर तारी के प्रयास में जुट गईं हैं, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
 - लवकुमार, डीआईजी-एसएसपी, गौतमबुद्ध नगर 


 
Full View

Tags:    

Similar News