डंपर की टक्कर से जीप सवार पांच की मृत्यु

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद क्षेत्र में डंपर की टक्कर से जीप सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गयी।;

Update: 2022-11-02 11:03 GMT

मुरैना, 02 नवंबर: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद क्षेत्र में डंपर की टक्कर से जीप सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नूराबाद के पास मंगलवार देर रात डंपर की टक्कर के कारण जीप में सवार देवेंद्र, रामपत, भारत, केशव और विद्याराम नाम के यात्रियों की मृत्यु हो गयी। तीन अन्य घायलों को नूराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जीप में सवार व्यक्ति ग्वालियर की तरफ से अपने गांव वित्तोली लौट रहे थे, तभी नूराबाद के पास वाहन डंपर से टकरा गया

Tags:    

Similar News