शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना में एक की मृत्यु
याकूबपुर तिराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को बाइक में टक्कर मार दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-02 10:39 GMT
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार किशोर की मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जलालाबाद क्षेत्र नूरपुर करही निवासी 20 वर्षीय अमित और 16 साल का ओमवीर सुबह मोटरसाइकिल पर घर से सब्जी लेकर उसे बेचने के लिए मंडी जा रहे थे।
हादसे में पीछे बैठे ओमवीर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही पहुंची मौके पर पहुंची और घायल अमित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया । पुलिस उसकी तलाश कर रही है।