डायल 100 ने लावारिस मिले नवजात शिशु को अस्पताल पहुंचाया

मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिस की वाहन सेवा डायल 100 ने लावारिस मिले एक नवजात शिशु को समय रहते अस्पताल पहुंचा कर उसका जीवन बचा लिया।;

Update: 2018-05-27 14:43 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिस की वाहन सेवा डायल 100 ने लावारिस मिले एक नवजात शिशु को समय रहते अस्पताल पहुंचा कर उसका जीवन बचा लिया।

भोपाल स्थित राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक कॉलर द्वारा गुना के थाना जामनेर क्षेत्र के बरसत गाँव मे एक नवजात बच्चा मिलने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल थाना जामनेर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम गुना को सूचित करते हुये डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर नवजात को अपने संरक्षण मे लिया तथा तत्काल डायल-100 स्टाफ के द्वारा उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। 

प्रत्यक्षदर्शी सूचनाकर्ता नीरज जैन से प्राप्त जानकारी अनुसार बरसत गाँव मे उनके घर के सामने एक खुले प्लाट मे किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। नवजात कपड़े मे लिपटा था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया था। बच्चा 4-5 घंटे पहले ही जन्म हुआ होगा।नवजात को शासकीय जिला अस्पताल गुना मे भर्ती कराया गया ।

Full View

Tags:    

Similar News