मंदिर में मिली नवजात को डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आज सुबह एक मंदिर में दो दिन की एक नवजात बच्ची के लावारिस मिलने की सूचना पर पुलिस के डायल 100 वाहन ने उसे अस्पताल पहुंचाया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-08 12:24 GMT
सीहोर । मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आज सुबह एक मंदिर में दो दिन की एक नवजात बच्ची के लावारिस मिलने की सूचना पर पुलिस के डायल 100 वाहन ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीहोर थाने के इछावर क्षेत्र में देवड़िया रोड़ गुरुदेव मंदिर के अंदर एक लावारिस नवजात बच्ची के होने की सूचना मिलने पर इछावर पुलिस की ओर से डायल 100 वाहन वहां भेजा गया। पुलिस ने वहां पहुँचकर नवजात को अपने संरक्षण में लिया। उसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल इछावर में भर्ती कराया गया।
इछावर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।