धोनी अगले कुछ आईपीएल तक खेलेंगे : लक्ष्मण

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगले दो-तीन आईपीएल तक खेलेंगे

Update: 2020-04-13 16:20 GMT

नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व कप्तान वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगले दो-तीन आईपीएल तक खेलेंगे। लक्ष्मण ने एक चैनल के शो पर कहा, "मुझे लगता है कि चेन्नई के लिए खेलना उनके लिए बेहतर होगा क्योंकि वह बेहतरीन तरीके से फिट हैं और उम्र महज आंकड़ा होती है, खासकर तब जब धोनी जैसा खिलाड़ी फिट नहीं हो। सिर्फ शारीरिक तौर पर नहीं मानसिक तौर पर भी। एक कप्तान के तौर पर वह चेन्नई की कप्तानी करने का लुत्फ उठाते हैं।"

उन्होंने कहा, "वह ऐसा करते हुए काफी सफल भी रहे हैं। जहां तक धोनी के खेलने की बात है तो मैं आश्वस्त हूं कि आप उन्हें खेलते देखना चाहते थे।"

उन्होंने कहा, "सिर्फ यह आईपीएल नहीं। वह शायद अगले कुछ आईपीएल भी खेलेंगे और इसके बाद फैसला लेंगे।"

लक्ष्मण ने कहा कि जहां तक भविष्य की बाक है तो धोनी इसे लेकर साफ हैं और उन्होंने रवि शास्त्री तथा विराट कोहली को भी 2019 विश्व कप के बाद इसकी जानकारी दे दी होगी।

लक्ष्मण ने कहा, "नई चयन समिति को धोनी के साथ बैठना होगा और उनके भविष्य को समझना होगा। लेकिन धोनी चेन्नई के साथ खेलना जारी रखेंगे।"


Full View

Tags:    

Similar News