धौलपुर: मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान कराया जा रहा

राजस्थान की धौलपुर विधानसभा सीट पर नौ अप्रैल को हुए उपचुनाव में मतदान के दौरान मोक पोल डिलीट नहीं किए जाने के चलते आज एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान कराया जा रहा हैं;

Update: 2017-04-11 12:19 GMT

भरतपुर। राजस्थान की धौलपुर विधानसभा सीट पर नौ अप्रैल को हुए उपचुनाव में मतदान के दौरान मोक पोल डिलीट नहीं किए जाने के चलते आज एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान कराया जा रहा हैं।

इस निर्वाचन क्षेत्र में­ मतदान केंद्र संख्या 163 पर वास्तविक मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व राजनैतिक दलों की ओर से नियुक्त अभिकर्ताओं के सामने मोक पोल किया गया था।
इस दौरान डाले गए मतों को डिलिट नहीं करने के कारण रिटर्निग अधिकारी की ओर से मतदान दूषित होने की सूचना दी गई थी जिसके आधार पर भारत निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान का निर्णय किया।

पुनर्मतदान निर्धारित समय पर प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक चलेगा। मतगणना 13 अप्रैल को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

Tags:    

Similar News