आजादपुर से धौला कुआं के बीच अगले सप्ताह से दौड़ेगी मेट्रो

मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने पिंक लाइन के 20 किलोमीटर लबे मजलिस पार्क से दुर्गाबाई देशमुख खंड पर मेट्रो के संचालन की मंजूरी दे दी है;

Update: 2018-03-09 00:44 GMT

नई दिल्ली। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने पिंक लाइन के 20 किलोमीटर लबे मजलिस पार्क से दुर्गाबाई देशमुख खंड पर मेट्रो के संचालन की मंजूरी दे दी है और अब आजादपुर से धौला कुआं के बीच अगले सप्ताह से मेट्रो दौडेगी।

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने पिंक लाइन के 20 किलोमीटर लबे मजलिस पार्क से दुर्गाबाई देशमुख खंड पर मेट्रो के संचालन की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि शेष औपचारिकता पूरी होने के बाद इस खंड पर अगले सप्ताह से मैट्रो दौड़ने लगेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस खंड पर मेट्रो के 12 स्टेशन होंगे जिनमें से तीन भूमिगत होंगे। इस खंड पर चार इंटरचेंज स्टेशन भी होंगे जिनमे से एक धौला कुआं पर पिंक लाइन का एयरपोर्ट लाइन से मिलान होगा। इस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों का पिछले महीने गहन परीक्षण किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News