धारणा-ऋचा एकल व युगल के फाइनल में
आल इण्डिया टेनिस संघ तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ के द्वारा आल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट सुपर सीरीज .....;
रायपुर। आल इण्डिया टेनिस संघ तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ के द्वारा आल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट सुपर सीरीज अंडर 16 बॉयज गर्ल्स का आयोजन 5 से 9 जून तक व्हीआईपी क्लब में किया जा रहा है।
फाइनल के परिणाम बॉयज सिंगल्स में आशीष सिन्हा (ओडिशा) ने फाइनल में उदयवीर सिंह (चंडीगढ़) को 4-6, 6-2, 7-5 से हराकर फाइनल में विजेता बने। फाइनल के परिणाम गर्ल्स सिंगल्स में ए धारणा मुदलियार (1) (छग) ने ऋचा चौगुले (महाराष्ट्र) को 6-3, 6-2 से हराकर फाइनल में विजेता बने।
बॉयज डबल्स फाइनल में उदयवीर सिंह, आशीष सिन्हा ने अरुण गुरुस्वामी, रूद्र कपूर को 6-0, 6-0 हराकर फाइनल में विजेता बने। गर्ल्स डबल्स फाइनल में धरना मुदलियार (छग) एवं ऋचा चौगुले (महाराष्ट्र) ने साक्षी मिश्रा (छग), ऋतू राय (दिल्ली) को 6-3, 6-0 से हराकर फाइनल मेंविजेता बने।