धनखड़ ने मोदी से की मुलाकात
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नयी दिल्ली में मंगलवार को मुलाकात की;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-21 01:23 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नयी दिल्ली में मंगलवार को मुलाकात की।
श्री धनखड़ के पिछले माह राज्यपाल का कार्य भार संभालने के बाद प्रधानमंत्री के साथ यह उनकी पहली आधिकारिक बैठक है।
राजभवन के सूत्रों के अनुसार श्री धनखड़ और श्री मोदी के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली।
श्री धनखड़ कल रात कोलकाता से नयी दिल्ली पहुंचे और हवाई अड्डे से आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) पहुंच कर भाजपा नेता अरुण जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्री से मुलाकात की तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।