धमतरी: रेलवे की भूमि पर बने घरों में तोड़फोड़ की कार्यवाही शुरू
छत्तीसगढ़ के धमतरी में रेलवे द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रेल्वे की भूमि पर काबिज लोगों के घर तथा दुकानों में तोड़फोड़ की कार्यवाही आज सुबह से शुरु कर दी गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-21 11:12 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में रेलवे द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रेल्वे की भूमि पर काबिज लोगों के घर तथा दुकानों में तोड़फोड़ की कार्यवाही आज सुबह से शुरु कर दी गई है।
रेल्वे ने हाईवे के किनारे की 159 दुकान व मकानों को चिन्हित किया है। इनमें से तीन कब्जाधारियों को हाईकोर्ट से स्टे मिला है। 48 के आवेदन हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसलिये रेल्वे की कार्यवाही इन्हें छोड़कर चल रही है।
मौके पर ढाई सौ से अधिक पुलिस तथा रेल्वे पुलिस भी बड़ी संख्या में मौजूद है। कार्यवाही के दौरान अभी तक किसी तरह का विरोध नहीं हो रहा है। लेकिन लोगों में दहशत व तनाव का माहौल है।