धमतरी : छात्रा की मौत के बाद आक्रोश

छत्तीसगढ़ के धमतरी में आज सुबह स्कूली छात्रा की ट्रेक्टर की ठोकर से हुई मौत के बाद आक्रोशित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने ढाई घंटे तक चक्काजाम कर दिया;

Update: 2017-09-16 17:07 GMT

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में आज सुबह स्कूली छात्रा की ट्रेक्टर की ठोकर से हुई मौत के बाद आक्रोशित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने ढाई घंटे तक चक्काजाम कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम कलारतराई की ग्यारहवीं मेंं पढ़ने वाली छात्रा कविता ध्रुव (16) सायकल से स्कूल आ रही थी।
रास्ते में रेत भरी ट्रेक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

गंभीर चोट की वजह से मौके पर ही कविता की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के स्कूली बच्चे और ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर चक्काजाम कर दिया।

इससे खरेंगा-कोलियारी-धमतरी मार्ग मेंं आवागमन प्रभावित हुआ। मौके पर अपर कलेक्टर के आर ओग्रे तथा पुलिस अधिकारी पहुंचे जिन्होंने बच्चों और ग्रामीणों को समझाया।

फिर भी ढाई घंटे चक्काजाम चलता रहा। दुर्घटना के बाद चालक ने अर्जुनी थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

Tags:    

Similar News