धमतरी: रमन सिंह ने पेड़ के नीचे लगाई चौपाल

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अाज धमतरी जिले के आदिवासी विकासखंड नगरी के गांव डोंगरडुला में एक पेड़ के नीचे चौपाल लगाई।;

Update: 2018-03-17 14:01 GMT

धमतरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अाज धमतरी जिले के आदिवासी विकासखंड नगरी के गांव डोंगरडुला में एक पेड़ के नीचे चौपाल लगाई।

लोक सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गांव के मैदान में उतरा, जिसके बाद उन्होंने गांव के मंदिर में माथा टेककर राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर को विकसित करने के निर्देश दिए। इसके बाद गांव में साल के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी। 

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी लेने के बाद गांव की राशन की दुकान का निरीक्षण किया। सिलाई मशीन चलाने वाली महिलाओं से चर्चा की। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अजय सिंह भी मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News