धमतरी: पुलिस ने चोरी की 2 मोटर साइकिल बरामद की
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद की है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-18 15:54 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुरूद नगर में शुभम गोस्वामी (21) निवासी ग्राम चर्रा और धीरज नेताम (20) निवासी कुरूद महंगी मोटर साइकिल में घूमते पाए गए।
पुलिस संदेह के आधार पर कुछ दिनों से उनकी निगरानी कर रही थी। कल जांच में पता चला कि दोनों युवकों ने भिलाई से मोटर साइकिल की चोरी की है। चेचिस नंबर घिसकर मिटा दिया और नंबर प्लेट बदल दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।