धमतरी जिले में विभिन्न हादसों में चार की मौत

धमतरी ! छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नये साल के पहले दिन विभिन्न हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।;

Update: 2017-01-02 21:11 GMT

धमतरी !  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नये साल के पहले दिन विभिन्न हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाइवे में संबलपुर के पास ट्रक और कार की टक्कर में जगदलपुर निवासी इशान की उपचार के दौरान मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। भखारा थाना क्षेत्र के रामपुर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार दूजराम साहू की मौत हो गई। 
इसी प्रकार भखारा थाना क्षेत्र के ही ग्राम गाड़ाडीह में खेत में बिगड़े मोटरपंप को सुधारते समय बिजली के करंट से डामन यादव (35) की मौत हो गई। इसी प्रकार पड़कीभाट में मोटरसाइकल के आगे बैठे बालक पीयूष के गिरने से अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 

Tags:    

Similar News