झांसी-कानपुर हाईवे पर ढाबे के रसोइये की हत्या

उत्तर प्रदेश में झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव थानाक्षेत्र में स्थित पहलवान ढाबे के रसोइये की आज तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी;

Update: 2019-09-23 19:04 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव थानाक्षेत्र में स्थित पहलवान ढाबे के रसोइये की आज तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर चिरगांव थानाक्षेत्र में स्थित पहलवान ढाबे पर सुबह तीन लोग आये उन्होंने होटल के रसोइये राजकुमार पाल (60) के सिर पर सरिये से हमला कर दिया। इस हमले में राजकुमार की मृत्यु हो गयी।

होटल मालिक करन यादव ने कहा कि सुबह तकरीबन पांच बजे के आस पास तीन लोग होटल पर आये और उन्होंने पूछा कि होटल मालिक कौन है ।

इसके बाद उन्होंने राजकुमार के सिर पर सरिये से वार कर उसकी हत्या कर दी। आक्रामक हमलावरों को देखकर वह भी घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ था। होटल के मालिक ने घटना की सूचना डॉयल -100 को दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। होटल मालिक की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इसके खुलासे की बात कही है।

Full View

Tags:    

Similar News