कोयंबटूर कार ब्लास्ट पर DGP सी. सिलेंद्र बाबू बयान, पढ़े पूरी खबर
कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामले में पुलिस अधिकारी ने अपना बयान दिया है।;
तमिलनाडु: कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामले में पुलिस अधिकारी ने अपना बयान दिया है। कोयंबटूर के DGP सी. सिलेंद्र बाबू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कार ब्लास्ट मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।उन्होंने ने बताया कि अभी हिरासत में 5 लोग है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। DGP ने कहा कि CM ने मामले को NIA को सौपने की सिफारिश की थी।
DGP सी. सिलेंद्र बाबू ने बताया की मामले को NIA के अधिकारीयों को सौप दिया गया है। NIA ने घटना को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की गंभीरता को लेकर NIA की अधिकारीयों से बातचीत हुआ है।
बता दें कि 23 अक्तूबर को तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के उक्कड़म में कार में एलपीजी सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस कार में धमाका हुआ वह उक्कड़म में एक मंदिर के पास खड़ी थी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मृतक की पहचान कोयंबटूर के जमीशा मुबिन के तौर पर हुई थी।
केंद्र सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को आदेश दिया है कि वह कोयबंटूर कार विस्फोट मामले की जांच करे। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को पत्र लिखकर मामले की जांच एनआईएस से कराने की सिफारिश की थी।
एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के सिफारिश के एक दिन बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय (एमएचए) के काउंटर-टेररिज्म एंड काउंटर रेडिकलाइजेशन (सीटीसीआर) डिवीजन विभाग ने जांच के आदेश जारी किए हैं। अधिकारी ने बताया कि मामले को जल्द एनआईए संभालेगी।