वन भूमि पट्टा के लिए ग्रामीण पहुंचे डीएफओ कार्यालय
वन भूमि अधिकार पट्टा ना मिलने से नाराज ग्रामीणों ने वनमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए स्वयं को दूसरे वन ब्लाक में शामिल करने की मांग की है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-03-19 11:17 GMT
बलरामपुर। बार-बार आवेदन करने के बाद भी वन भूमि अधिकार पट्टा ना मिलने से नाराज ग्रामीणों ने वनमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए स्वयं को दूसरे वन ब्लाक में शामिल करने की मांग की है।
शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मुरक ग्राम दामोदर पूर्व के 36 परिवार लगभग 50 सालों से लाऊं वन ब्लाक के वन भूमि पर काबिज है किंतु आज तक उन्हें उक्त भूमि का वन अधिकार पट्टा नहीं मिला है ग्रामीण जब भी इस हेतु आवेदन करते हैं तो स्थानीय वन समिति सरपंच सचिव द्वारा इसका विरोध करते हैं और कार्यवाही नहीं होने देते हैं इसके कारण पात्रता रखते हुए भी उक्त सभी 36 परिवार वन भूमि अधिकार से वंचित है ग्रामीणों ने डी एफ ओ से मांग की है कि उन्हें लाउ ब्लॉक की सीमा से अलग कर भेदना ब्लाक में शामिल किया जाए ताकि उन्हें वन भूमि पट्टा प्राप्त हो सके।