केदारनाथ में भक्तों को अब 24 घण्टे मिलेगी चिकित्सा सुविधा

उत्तराखंड स्थित 11वें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम में अब तीर्थयात्रियों को चिकित्सा संबंधी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा;

Update: 2019-09-02 19:37 GMT

देहरादून/रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड स्थित 11वें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम में अब तीर्थयात्रियों को चिकित्सा संबंधी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यहां पर हंस फाउंडेशन और स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी की ओर से एक धर्मार्थ चिकित्सालय शुरू किया गया है, जो पर्यटकों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधा मुहैया करायेगा। 

प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज यहां पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले यहां भगवान श्री केदारनाथ के दर्शन किए और मंदिर में पूजा-अर्चना

करने के बाद धाम के आधार शिविर में स्वामी विवेकानन्द धमार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा केदारनाथ धाम में अस्पताल बनवाने से देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्री अब और अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय तथा पुण्य का कार्य है। 

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान अधिक ऊँचाई और कठिन मौसम के कारण तीर्थयात्रियों को कई बार स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि धाम में अस्पताल खुलने से किसी भी प्रकार की आपात स्थिती में तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय लोगों को समय पर आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द धमार्थ चिकित्सालय द्वारा आज से तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि 12 बिस्तरों वाले चिकित्सालय में दो डॅाक्टर केदारनाथ में स्थायी रूप से रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में डॅाक्टरों तथा अर्ध चिकित्सकीय कर्मचारियों सहित कर्मचारी हैं। अस्पताल में सभी प्रकार की जाँच, एक्स-रे, वेन्टीलेटर, इन्टेन्सिव केयर यूनिट(आई.सी.यू.) तथा अन्य सुविधायें मिलेगी। 

इस मौके पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय सिंह, हंस फाउण्डेशन के भोले जी महाराज तथा माता मंगला जी उपस्थित थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News