देवेन्द्र ने मसूद को लेकर राहुल पर साधा निशाना

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेन्द्र भसीन ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के नाम के साथ सम्मानजक शब्द 'जी' लगाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के देहरादून आगमन पर उनसे सवाल पूछा है;

Update: 2019-03-16 05:00 GMT

देहरादून। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेन्द्र भसीन ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के नाम के साथ सम्मानजक शब्द 'जी' लगाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के देहरादून आगमन पर उनसे सवाल पूछा है। श्री भसीन ने कहा कांग्रेस पार्टी के नेता सेनाध्यक्ष के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं और श्री गांधी स्वयं मसूद को मसूद जी कह कर उसका सम्मान करते हैं। 

डॉ देवेंद्र भसीन ने शुक्रवार को यहां कहा कि राहुल गांधी के देहरादून आगमन पर भाजपा को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन भाजपा उनके इस प्रदेश में आगमन पर यह सवाल ज़रूर पूछना चाहती है कि एक ओर उनकी पार्टी के नेता सेनाध्यक्ष के प्रति अपशब्द का प्रयोग करते है और दूसरी तरफ़ आतंकवादियों के प्रति हमदर्दी दिखाते हैं । यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष ने स्वयं मसूद को मसूद जी कह कर उसके प्रति सम्मान व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि इन बातों से कांग्रेस के चरित्र का ख़ुलासा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को इस गम्भीर मामले पर उत्तराखंड सहित देश की जनता को जवाब देना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News