देवेन्द्र फडणवीस ने दिए मुंबई विमान दुर्घटना के जांच के आदेश
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने मुम्बई के घाटकोपर में दुर्घटनाग्रस्त विमान का आज शाम निरीक्षण करने के बाद कहा कि घटना की पूरी की जांच कराई जायेगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-28 17:59 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने मुम्बई के घाटकोपर में दुर्घटनाग्रस्त विमान का आज शाम निरीक्षण करने के बाद कहा कि घटना की पूरी की जांच कराई जायेगी।
फडनवीस ने विमान दुर्घटना को दुखद बताते हुए कहा कि यदि विमान भीड़ भरी बस्ती में गिरता तो जान-माल का बहुत अधिक नुकसान होता।
फडनवीस ने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से जांच कराने का आग्रह किया था जिस पर मंत्री महोदय ने जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की कड़ाई से जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी। उन्होंंने कहा कि पीड़ितों के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिया जायेगा।