कबीर की वाणी एवं संस्कारों से प्रदेश का विकास हो रहा : रमन

जिले में संत महात्मा एवं महापुरूषों की जन्मस्थली की माटी के सौभाग्य एवं आशीर्वाद से प्रदेश के जनता के लिए विकास का कार्य सतत् अग्रणी है;

Update: 2018-03-26 14:51 GMT

बलौदाबाजार-भाटापारा। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने जिला मुख्यालय में तीन दिवसीय सद्गुरू संत समागम समारोह के द्वितीय दिवस पहुंचकर कंबीर पंथ के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में संत महात्मा एवं महापुरूषों की जन्मस्थली की माटी के सौभाग्य एवं आशीर्वाद से प्रदेश के जनता के लिए विकास का कार्य सतत् अग्रणी है।

उन्होंने कहा कि दामाखेड़ा में कबीरधाम की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान व्यापक रूप से मिलने के कारण तथा उनके आशीर्वाद, कबीर की वाणी एवं संस्कारों से प्रदेश का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच से ही विकास हो रहा है।

संत एवं महात्माओं की वाणी और विचारों से छत्तीसगढ़ राज्य में 14 वर्षो में सर्वागीण विकास हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि दो सौ पचास करोड़ जनता के विश्वास को कभी खंडित नही होने देंगे। संत समागम समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। 

पंथ श्री हुजूर प्रकाश मुनि नाम साहेब ने कहा कि संत समागम समारोह में पधारे मुख्यमंत्री एवं सभी जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों का सहृदय से स्वागत करता हूं। उन्होंने प्रदेश के चौदह वर्षों के सर्वागीण विकास की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में राजनीतिक स्थिरता के कारण राज्य के मूलभूत सुविधाओं का विकास हो रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि इस पावन धरा पर कबीर दास के विचारों को जन-जन पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं विधायक बिलाईगढ़ डॉ.सनम जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मारकण्डे, कलेक्टरराजेश सिंह राणा, जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एस.जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक  आर.एन.दाश, वनमंडलाधिकारी विश्वेश कुमार सहित कबीर पंथ के श्रद्धालुगण उपस्थित थे।    
 

Tags:    

Similar News