गांवों के विकास से ही देश का विकास : पाण्डे
भारतीय जनता किसान मजदुर संघ द्वारा जोन प्रभारियों के लिए आयोजित तीसरे दौर के प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर विभिन्न मुद्दो में अपनी अपनी अनुभव को विषयानुरूप जोनप्रभारियों से साझा किया;
महासमुंद । भारतीय जनता किसान मजदुर संघ द्वारा जोन प्रभारियों के लिए आयोजित तीसरे दौर के प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर विभिन्न मुद्दो में अपनी अपनी अनुभव को विषयानुरूप जोनप्रभारियों से साझा किया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विरेन्द्र पाण्डे रायपुर, हरीश केडिया बिलासपुर एवं डॉ. विमल चोपड़ा उपस्थित रहे।
अंतिम दिन के विशेष रूप से सोशल मिडिया पर प्रचार प्रसार एवं सूचना का अधिकारी विषय पर रायपुर से आये कुणाल शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विरेन्द्र पाण्डे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आप सभी राजनैतिक में है और एक राजनैतिक कार्यकर्ता है। यहां दो पार्टी के अंदर पुरी राजनीति समिटि हुई। अगर कोई तिसरा विकल्प आना भी चाहे तो भी यह दोनो पार्टी उसे आने नही देती है लेकिन महासमुंद की जनता जागृत जनता है और आप सभी उस जंग के मैदान के वो सिपाही है जहॉ नीतिगत तरीके से चुनाव का जंग लड़ा गया। आप सभी गरीबो के लिए लड़ाई लड़ने वाले कार्यकर्ता है।
उन्होंने आगे कहा कि दोनो पार्टी केवल अपना रोटी सेकने मेें लगी है उसे किसान,मजदुर और युवाओं, महिलाओं से कोई मतलब नही है। उन्होने आगे कहा कि सरकार गांव के साथ सैतेला व्यवहार कर रही है जबकी किसी राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब वहॉ का गांव विकासित हो। गांव देश का पाव है जब पाव मजबुत होगा तभी तो देश मजबुत होगा।
श्री पाण्डे ने नोटबंदी पर कहा कि वह पुरी तरह फेल रहा क्योंकि सरकार जितना उम्मीद था कि कालाधन और आंतकवाद खत्म होगा और पुरा रूपया जमा नही हो पाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ और नाम मात्र का रूपया ही जमा नही हो पाया है। 18 दिसम्बर से लेकर 31 दिसम्बर तक सभी जोन में गुरूघासीदास बाबा की जयंती मनाई जाएगी। 12 जनवरी 2018 को युवा जयंती सभी जोनों में मनाई जाएगी। 28 जनवारी से 31 जनवरी तक सिरपुर अंचल में सायकल यात्रा फिर फरवरी माह में कब्बडी प्रतियोगिता, 10 जुलाई को रक्तदान शिविर एवं 25 सितम्बर 5 हजार लोगो का एक सम्मेलन होगा।