शहरी विकास के लिए टिकाऊ का विकास जरूरी : पुरी
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन और कायाकल्प एवं शहरी रूपांतरण के लिए शुरू की गयी अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन जैसे अभियानों की सफलता के लिए टिकाऊ बुनियादी ढांचे का विकास बहुत महत्वपूर्ण
नई दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि स्वच्छ भारत मिशन और कायाकल्प एवं शहरी रूपांतरण के लिए शुरू की गयी अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) जैसे अभियानों की सफलता के लिए टिकाऊ बुनियादी ढांचे का विकास बहुत महत्वपूर्ण है।
श्री पुरी ने यहां केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के 165वें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गठन के बाद से ही सीपीडब्ल्यूडी देश के विकास के लिए जरूरी ढांचागत निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सीपीडब्ल्यूडी न केवल वैश्विक वास्तु और टिकाऊपन के मानकों के अनुरूप काम किया है, बल्कि देश भर के संस्थानों के लिए भी यह मानक तय करने में अग्रणी भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, सीपीडब्ल्यूडी के महानिदेशक प्रभाकर सिंह और कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
वर्ष 2024-25 तक भारत के 50 खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनने तथा 2024 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाने का संकल्प का उल्लेख करते हुए श्री पुरी ने कहा कि ऐसे नवीन ,टिकाऊ और समावेशी बुनियादी ढांचे का विकास के माध्यम से ही संभव हो पाएगा।