​​​​​​देश की अर्थव्यवस्था के लिये जरुरी पूर्वोत्तर का विकास: जितेंद्र

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह ने देश के समग्र विकास के लिये पूर्वोत्तर राज्यों की प्रगति पर जोर देते हुए आज कहा कि पर्यटन से क्षेत्र में रोज़गार के करोड़ों अवसर सृजित किये जा सकते हैं।

Update: 2018-03-19 18:48 GMT

नयी दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह ने देश के समग्र विकास के लिये पूर्वोत्तर राज्यों की प्रगति पर जोर देते हुए आज कहा कि पर्यटन से क्षेत्र में रोज़गार के करोड़ों अवसर सृजित किये जा सकते हैं।

सिंह ने यहां पर्यटन के क्षेत्र में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने के अवसर पर कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विरासत असाधारण है और पर्यटन के विकास के लिये इन्हें ध्यान में रखा जाना चाहिये।उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास सरकार के लिए महत्वपूर्ण है और इस पर संपूर्ण भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रगति टिकी हुई है।

उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्ष में पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्यटकों की आमद दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है।इन समझौतों से इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।विभिन्न संस्थाओं के बीच किये गये इन समझौतों से क्षेत्र में पर्यटन का बुनियादी ढांचा विकसित करने में मदद मिलेगी और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकेगी।इस मौके पर पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय तथा पूर्वोत्तर परिषद के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News