अन्य बैंकों के साथ मिलने पर ही हो सकता है को-ऑपरेटिव बैंकों का विकास : गडकरी
जिला नागरी सहकारी बैंक महासंघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विफल को-ऑपरेटिव बैंकों को चाहिए कि अन्य बैंकों के साथ मिल जाएं;
पुणे। जिला नागरी सहकारी बैंक महासंघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विफल को-ऑपरेटिव बैंकों को चाहिए कि अन्य बैंकों के साथ मिल जाएं।
गडकरी ने कहा कि धैर्य, पारदर्शिता और समर्पण एक ऐसा मंत्र है जिससे बैंक ग्राहकों का दिल जीता जा सकता है जिससे पूरे राज्य के को-ऑपरेटिव बैंकों का विकास हो सकता है।
गडकरी ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंकों को ऐसी नीति लानी चाहिए जिससे शिक्षक, अवकाश प्राप्त नागरिकों तथा मध्य वर्ग से जुड़े अन्य लोगों को उनके जमा धन पर 8़ 5 प्रतिशत ब्याज मिल सके।
उन्होंने कहा कि ऋण अदा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा यदि कोई को-ऑपरेटिव बैंक सकारात्मक परिणाम नहीं दे पा रहा तो उसे किसी अन्य बैंक के साथ मिल जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान श्री गडकरी ने बैंक के क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने वाले विद्याधर अनस्कर और शीला काले को सम्मानित किया।