चार साल में विकास एक मजबूत जन आंदोलन बना: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार के चार वर्ष के शासन के दौरान विकास एक मजबूत जनआंदोलन बना है और हर नागरिक देश की प्रगति में अपनी भागीदारी महसूस कर रहा है। ;

Update: 2018-05-26 11:46 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार के चार वर्ष के शासन के दौरान विकास एक मजबूत जनआंदोलन बना है और हर नागरिक देश की प्रगति में अपनी भागीदारी महसूस कर रहा है। 

मोदी ने यह बात अपनी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर कही है। उन्होंने ट्वीट किया,“ हमनें इसी दिन 2014 को भारत की काया पलट करने की यात्रा की शुरुआत की थी। पिछले चार वर्ष के दौरान विकास एक जीवंत जनआंदोलन बना है और हर नागरिक यह महसूस कर रहा है कि वह भारत की विकास यात्रा में शामिल है। सवा सौ करोड़ भारतीय देश को नयी ऊंचाईयों पर ले जा रहे हैं।” 

On this day in 2014, we began our journey of working towards India’s transformation.

Over the last four years, development has become a vibrant mass movement, with every citizen feeling involved in India's growth trajectory. 125 crore Indians are taking India to great heights!

— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2018


 

प्रधानमंत्री ने उनकी सरकार में लगातार विश्वास बनाए रखने के लिए देशवासियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन और लगाव पूरी सरकार के लिए प्रेरणा तथा शक्ति का स्रोत है। उन्होंने लिखा,“ हम भारत की जनता की इसी तत्परता और समर्पण भाव से सेवा करते रहेंगे।” 

मोदी ने अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा पोस्ट करते हुए लिखा है कि उसने जनता के अनुकूल और बेहतर भविष्य के लिए जो निर्णय लिये हैं उनसे एक नये भारत की नींव बन रही है। 

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को भारी बहुमत मिलने पर 26 मई को मोदी सरकार का गठन हुआ था। 

Tags:    

Similar News