बाढ़ पीड़ितों के लिए देवगौड़ा परिवार ने अजमेर की दरगाह में चढ़ाई चादर
पूर्व प्रधान मंत्री एच डी देवगौड़ा , उनके पुत्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्री वी कुमार स्वामी तथा उनकी पुत्रवधु ने आज अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-23 17:50 GMT
अजमेर। पूर्व प्रधान मंत्री एच डी देवगौड़ा , उनके पुत्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्री वी कुमार स्वामी तथा उनकी पुत्रवधु ने आज अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई।
पुष्कर में पूजा अर्चना के बाद देवगौड़ा परिवार ने अजमेर में दरगाह पर हाजिरी लगाई। उन्होंनेे मखमली चादर चढ़ाकर अमन चैन की दुआ मांगी। देश में केरल सहित कई स्थानों पर बाढ़ पीड़ितों के लिए भी उन्होंने दुआ मांगी। उनके साथ जनता दल (एस) के महासचिव दानिश अली भी थे।
इससे पहले देवगौड़ा परिवार ने पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की ता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए।