आईएएस और पीसीएस अधिकारियों से मांगा गया सम्पत्तियों का ब्यौराॉ
उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और प्रान्तीय सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारियों से उनकी सम्पत्ति का ब्यौरा मांगा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-13 23:59 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और प्रान्तीय सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारियों से उनकी सम्पत्ति का ब्यौरा मांगा है।
उच्चपदस्थ सूत्रों ने आज यहां ‘‘यूनीवार्ता” को बताया कि राज्य सरकार ने नौ आईएएस और 15 पीसीएस अधिकारियों से अपनी सम्पत्तियों का ब्यौरा 15 दिन के अन्दर देने को कहा है।
उनका कहना था कि इन अधिकारियों ने अभी तक अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि 15 दिन के अंदर अपनी चल-अचल सम्पत्ति का ब्यौरा नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।