जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों ने किया आतंकवादी ठिकाने का भंडोफोड़

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों ने आज एक आतंकवादी ठिकाने का भंडोफोड़ करके हथियारों एवं गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है;

Update: 2018-06-07 15:41 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों ने आज एक आतंकवादी ठिकाने का भंडोफोड़ करके हथियारों एवं गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।

      

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी ठिकाने के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने बोंजुरी के जंगलों में संयुक्त अभियान चलाया। लंबे समय तक चले तलाश अभियान के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया और एक एके राइफल, पिस्तौल और ग्रेनेड समेत बड़ी संख्या में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किये। 

इस इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी सक्रिय हैं। इस सिलसिले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Full View

Tags:    

Similar News