बिना प्रिंसिपल के चल रहा है देशबंधु कॉलेज

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध देशबंधु कॉलेज पिछले डेढ़ महीने से राम भरोसे चल रहा है क्योंकि यहां दिसम्बर 2017 में स्थायी प्रिंसिपल पद के लिए साक्षात्कार तो हुआ;

Update: 2018-04-06 14:06 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध देशबंधु कॉलेज पिछले डेढ़ महीने से राम भरोसे चल रहा है क्योंकि यहां दिसम्बर 2017 में स्थायी प्रिंसिपल पद के लिए साक्षात्कार तो हुआ लेकिन अभी तक स्थायी प्रिंसीपल की नियुक्ति नहीं हो सकी है।

कॉलेज ने तीन शिक्षकों का पैनल बनाकर दिल्ली विश्वविद्यालय भेज दिया लेकिन अपेक्स कमेटी की बैठक में अपेक्स कमेटी ने उन्हें योग नहीं पाया। नियमानुसार यदि किसी व्यक्ति को उस पद के लिए अयोग्य घोषित कर दे तो उस पर बने रहने का अधिकार नहीं होता।

कॉलेज प्रिंसिपल को नॉट फाउंड सुटेबल करने के बाद उन्होंने गवर्निंग बॉडी को अपना त्याग पत्र दे दियाए मगर उनका त्याग पत्र गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन ने स्वीकार नहीं किया, अभी तक उन्हें गवर्निंग बॉडी का आशीर्वाद प्राप्त होने के कारण उस पद पर बने हुए हैं।

प्रिंसिपल आ नही रहे एसब कुछ बिना प्रिंसिपल के कॉलेज चल रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद के सदस्य प्रो हंसराज सुमन ने इसकी पुष्टिï करते हुए कहा कि 15 दिसम्बर 2017 को साक्षात्कार के बाद अयोग्य घोषित किए जाने पर तत्कालीन प्रिंसिपल ओएसडी ने कॉलेज के चेयरमैन को अपना त्याग पत्र भेज दिया लेकिन उनका त्याग पत्र आज तक स्वीकार नहीं हुआ। शिक्षकों का कहना है कि वह कॉलेज नही आ रहे हैं, त्यागपत्र देने के बाद से कॉलेज आना बंद कर दिया है।

यहां जानकारों ने बताया कि देशबंधु कॉलेज पिछले डेढ़ महीने से बिना प्रिंसिपल के चल रहा है, कॉलेज में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को हमेशा काम पड़ता है। इस शैक्षिक सत्र का अंतिम महीना चल रहा है, साइंस सब्जेक्ट्स के पै्रक्टिकल शुरू होने वाले हैं, कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इसलिए तुरंत स्थायी अथवा अस्थायी प्रिंसिपल की नियुक्ति की जाए इस बाबत दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. योगेश कुमार त्यागी को पत्र लिखकर मांग भी की गई है कि वे जल्द से जल्द प्रिंसिपल की नियुक्ति करें। 

Full View

Tags:    

Similar News