डेरा प्रबंधन ने नयी नियुक्ति का खंडन किया

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद उनकी जगह उनके पुत्र को गद्दीनशीन किये जाने की मीडिया में आ रही खबरों का डेरा प्रबंधन ने खंडन किया है;

Update: 2017-08-29 15:47 GMT

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद उनकी जगह उनके पुत्र को गद्दीनशीन किये जाने की मीडिया में आ रही खबरों का डेरा प्रबंधन ने खंडन किया है। 

डेरा प्रबंधन कमेटी की अध्यक्ष विपाशना इंसा ने आज यहां बयान में कहा कि मीडिया में आ रही खबरें बेबुनियाद  और तथ्यों से परे हैं। उन्होंने कहा कि डेरा के लाखों अनुयायियों की आज भी पूज्य गुरू गुरमीत राम रहीम सिंह के प्रति अटूट आस्था है। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि डेरा की गद्दी किसी नये व्यक्ति को बिठाने को लेकर प्रबंधन मंडल की कोई आपात बैठक  नहीं हुई है। उन्होंने दावा किया कि डेरा प्रमुख किसी गम्भीर साजिश का शिकार हुये हैं। 

विपाशना इंसा ने बताया कि अधिकतर अनुयायी डेरा से जा चुके हैं तथा डेरा से जुड़े शिक्षण संस्थान और अन्य वाणिज्यिक गतिविधियां फिलहाल रोक दी गयी हैं। डेरा की आेर से देश-विदेश में रह रहे अनुयाइयों से शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की गयी है। 

Tags:    

Similar News