पुलिस उपाधीक्षक रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने जवाली के पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद को अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत एक मामले को रफादफा करने के लिए एक व्यक्ति से 45 हजार रुपये की;

Update: 2019-08-12 20:35 GMT

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने जवाली के पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद को अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत एक मामले को रफादफा करने के लिए एक व्यक्ति से 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। 

सतर्कता विभाग (उत्तरी रेंज) पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने कहा कि शिकायतकर्ता के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक ने 50 हजार रुपये की रकम मांगी थी जिसमें से वह पांच हजार रुपये अग्रिम भुगतान के रूप में दे चुका था। बाकी की रकम आज नूरपुर कार्यालय (उपाधीक्षक के पास नूरपुर का भी प्रभार था) में देनी थी। 

यही रकम लेते समय ज्ञान चंद को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। 

सतर्कता विभाग के अनुसार ज्ञान चंद को भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News