ग्रनो : उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जिम्स के 8वें स्थापना दिवस में हुए शामिल
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की स्थापना को 8 वर्ष पूरा होने पर संस्थान में 8वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से बुधवार को मनाया जा रहा है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-02-15 17:50 GMT
गौतमबुद्ध नगर। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की स्थापना को 8 वर्ष पूरा होने पर संस्थान में 8वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से बुधवार को मनाया जा रहा है । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि मेरठ एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल एवं ले.जनरल धीरज सेठ व आलोक कुमार, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा शिरकत किया।
विधायक धीरेन्द्र सिंहव तेजपाल नागर शामिल हुए। इस अवसर पर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक एवं मे. जनरल एन.आर. इन्दुर्कर ई.सी.एच.एस. अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे तथा सीमेन्स इन्डस्ट्री के सॉफ्टवेयर (इंडिया) प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक व कन्ट्री हेड मैथ्यू थॉमस द्वारा सीएसआर के तहत बनायी गयी बीएसएल-3 लैब संस्थान को हस्तांतरित करेंगे।