12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कर्मचारियों की तैनाती
सीबीएसई ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए कल होने वाली परीक्षाओं के लिए यहां मुख्यालय में कार्यरत अपने सभी कर्मचारियों को आज रिपोर्ट करने को कहा ।;
नयी दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए कल होने वाली परीक्षाओं के लिए यहां मुख्यालय में कार्यरत अपने सभी कर्मचारियों को आज रिपोर्ट करने को कहा ।
इन कर्मचारियों को विभिन्न स्थानाें पर भेजा जाएगा। सीबीएसई ने अपने अति आवश्यक संदेश में मुख्यालय में कार्यरत अपने सभी कर्मचारियों को रिपोेर्ट करने को कहा और दिल्ली से बाहर की यात्रा पर जाने के लिए उन्हें एक छोटा बैग लाने के निर्देश भी दिए गए । कल 12वीं कक्षा के हिन्दी (इलेक्टिव)विषय की परीक्षा होनी है।
सीबीएसई सूत्रों ने बताया यह कदम 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिहाज से पहली बार उठाया गया है और इसका मकसद यही है कि और प्रश्न पत्रों को लीक होने से रोेका जा सके।
सीबीएसई ने यह भी कहा है कि इस समय 12वीं कक्षा के हिन्दी (इलेक्टिव) और राजनीति विज्ञान के जाे प्रश्नपत्र सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और यू-ट्यूब पर भेजे जा रहे हैं वे सभी फर्जी हैं। अपनी आधिकारिक विज्ञप्ति में बाेर्ड ने सूचना दी है कि सोशल मीडिया में जारी प्रश्नपत्र या तो फर्जी है और या फिर पिछले वर्षों के हैं।