बिजली का ज्यादा बिल आने पर सत्यापित करके भेजेगा विभाग : ऊर्जा मंत्री
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि दो किलोवॉट या उससे कम के बिजली कनेक्शन वाले घरों के 20 हजार रुपये या उससे ज्यादा के बिल को सत्यापित करके उपभोक्ताओं के पास भेजा जाएगा;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि दो किलोवॉट या उससे कम के बिजली कनेक्शन वाले घरों के 20 हजार रुपये या उससे ज्यादा के बिल को सत्यापित करके उपभोक्ताओं के पास भेजा जाएगा। प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को विधान परिषद में ऊर्जा विभाग से जुड़े दो अलग-अलग प्रश्नों के जवाब में कहा कि सरकार आगामी 31 जुलाई से व्यवस्था करने जा रही है कि दो किलोवॉट या उससे कम क्षमता के बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं का प्रतिमाह बिजली का बिल 20 हजार रुपये या उससे ज्यादा होता है तो उसे फौरन भेजे जाने के बजाय विभाग से सत्यापित कराकर भेजा जाएगा।
शर्मा ने कहा कि ऐसा होने से बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, जिनके पास गलती से भारी बकाया का बिल पहुंच जाता है। ऐसे उपभोक्ताओं को अगर बिल के सम्बन्ध में कोई शिकायत हो तो वे 1912 डायल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस साल प्रदेश में 27 हजार किलोमीटर जर्जर बिजली तार बदले जाने का लक्ष्य है। वर्ष 2021 तक 38403 मजरों में जर्जर तारों को चिह्न्ति कर उन्हें बदला जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आम जनता की सहूलियत के लिए बिजली के बिल को सरल करने का प्रयास करेगी। कोशिश की जाएगी कि बिल को हिंदी में तैयार किया जाए।