देवरिया: पुलिस ने 120 पेटी अवैध शराब बरामद की
उत्तर प्रदेश में देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र में पुलिस ने आज एक स्थान पर छापा मारकर वहां रखी 120 पेटी अवैध शराब बरामद की।
By : एजेंसी
Update: 2018-01-07 17:05 GMT
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र में पुलिस ने आज एक स्थान पर छापा मारकर वहां रखी 120 पेटी अवैध शराब बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर हरेरामपुर स्थित एक मुर्गी फार्म पर छापा मारकर वहां से 120 पेटी अवैध शराब बरामद की।
छापे के दौरान पुलिस को देख वहां मौजूद आदमी भाग निकला। उन्होंने बताया कि यह मुर्गी फार्म निगम सिंह का है। पुलिस को इस फार्म पर अवैध शराब का धंधा करने की शिकायत मिल रही थी।
शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी गयी है। इस सिलसिले में मुर्गी फार्म के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।