देवरिया: बारातियों से भरी जीप पेड़ से टकराई, 4 की मौत
उत्तर प्रदेश में देवरिया के खुखुन्दू क्षेत्र में बारातियों की भरी जीप पेड़ से टकरा जाने से चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा छह लोग गम्भीर रूप से घायल हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-04 12:36 GMT
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के खुखुन्दू क्षेत्र में बारातियों की भरी जीप पेड़ से टकरा जाने से चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा छह लोग गम्भीर रूप से घायल हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ग्राम नरियांव के घनश्याम चौबे की बारात सदर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथ मुहल्ला में आयी थी। बारात में शामिल होकर कुछ लोग देर रात जीप से वापस अपने गांव जा रहे थे कि खुखुन्दू क्षेत्र के परसिया चन्दौर के पास चालक के नियंत्रण खोने से वाहन पेड़ से टकरा गया।
इस हादसे में मिथुन चौहान(18),उपेन्द्र यादव(32),भोला(31) और कांति चौहान(24) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना में छह लोग गम्भीर रूप से घायल है। दो घायलों को डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।