देवरिया: भ्रष्टाचार के आरोप में 3 पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तर प्रदेश में देवरिया के बनकटा थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
By : एजेंसी
Update: 2017-10-10 16:07 GMT
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के बनकटा थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बनकटा थाने में तैनात सिपाही मोहम्मद सिराज, मंजूर आलम और रवि सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। जिसकी गोपनीय जांच कराये जाने पर तथा शिकायत की पुष्टि होने पर पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने कल रात
तीनों सिपाहियों को निलंबित कर जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंप दी है। निलंबित सिपाहियों पर आरोप है कि वे अवैध रूप से वसूली करते थे।