डेंगू, चिकनगुनिया के लिए पार्षदों से बात करेगी आप
डेंगू और चिकनगुनिया के लिए दिल्ली तैयार है और हम किसी भी कीमत पर पिछले साल जैसी स्थिति दिल्ली में नहीं होने देंगे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-06-01 22:37 GMT
नई दिल्ली। डेंगू और चिकनगुनिया के लिए दिल्ली तैयार है और हम किसी भी कीमत पर पिछले साल जैसी स्थिति दिल्ली में नहीं होने देंगे।
यह दावा दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने करते हुए कहा कि हम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
गोपाल राय ने कहा कि हमारे नेता इस मुद्दे पर तीनों नगर निगम के मेयरों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद, दिल्ली में साफ.-सफाई की सुनिश्चितता को लेकर बात करेंगे। हाल ही में पार्टी के पार्षदों ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की और आने वाले बरसात के मौसम में दिल्ली सरकार की तरफ़ से की गई तैयारियों पर बात की और साथ ही मच्छर जनित बीमारी के फैलने के डर से व्यवस्थित स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बात की।