अधिकारियों के बंगलों में पनपता डेंगू के लार्वा

520 घरों में सर्वे किया, इनमें से 60 घरों में कूलर, कंटेनर और टायर आदि में डेंगू के लार्वा मिले हैं;

Update: 2018-10-11 14:57 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिला अस्पताल की मलेरिया इकाई की टीम को जिले के आला अधिकारियों के बंगलों के परिसरों से डेंगू के लार्वा मिले हैं।
सूत्रों के मुताबिक टीम ने कल ऑफिसर कॉलोनी में सर्वे किया। इस दौरान अपर कलेक्टर तरुण भटनागर के बंगला परिसर में रखे चार टायरों में भरे पानी में लार्वा और मच्छर मिले।

इसी प्रकार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनूप कुमार सिंह के बंगला परिसर में गार्ड रूम के कूलर में मच्छर और लार्वा पनपता हुआ मिला। न्यायिक सेवा के दो अधिकारियों के घर में कूलर में भी डेंगू का लार्वा तैरता हुआ पाया गया।

टीम ने लार्वा नष्ट करने के लिए दवा डाली। 
टीम ने एक से 10 अक्टूबर तक 520 घरों में सर्वे किया, इनमें से 60 घरों में कूलर, कंटेनर और टायर आदि में लार्वा मिला है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपीएस कुशवाह ने बताया कि साफ पानी में एडीज मच्छर द्वारा अंडे देने पर पहले लार्वा पनपता है। इसे छोटे- छोटे कीडों के रूप से आंखों से देखा जा सकता है। 

जिले में इस साल अगस्त से अक्टूबर माह तक डेंगू के नौ मरीज मिल चुके हैं। यह सभी मरीज ग्वालियर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराकर स्वस्थ हो चुके हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News