देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में हुआ विलय
आज पिथौरा मे स्थित देना ,बैक बुंदेली शाखा बैंक आफ बडोदा मे विलय हो गया , अन्य जगह संचालित विजया बैंक, बडोदा बैंक मे विलय हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-12 01:03 GMT
पिथौरा। आज पिथौरा मे स्थित देना ,बैक बुंदेली शाखा बैंक आफ बडोदा मे विलय हो गया , अन्य जगह संचालित विजया बैंक, बडोदा बैंक मे विलय हो गया।
आपको बता दे ,भारत सरकार के निर्देशानुसार आज बार चौक पिथौरा में स्थित बैंक आफ बडोदा मे देना बैंक सहित ,विजया बैंक का विलय हो चुका है , बैंक आफ बडोदा इसकी तैयारी माह भर पहले से कर रही थी ,, अब देना बैंक के खाता धारकों को ,जो सुविधाएं देना बैक मे मिलती थी वो सारी सुविधाएं मिलेगी,पैसे जमा करना निकाला नये खाता खोलना अन्य बैंकिग कार्य ये सारी सुविधाएं बैंक आफ बडोदा मे मिलेंगी बार चौक पर स्थित बैंक आँफ बडोदा मे आज अंतिम दिन बैंक के अधिकारी सहित कर्मचारी बैंक मे ही डटे रहे ,दोनों बैंक मे अब ज्यादा भीड़ होने की संभावना की देखते हुए पहले से ही तैयारी पुरी कर ली गई है।